Punjab media news : पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर पाकिस्तान से भी शिकायत मिल रही है। विजिलेंस ब्यूरो को एक शिकायत पाकिस्तान के इस्लामाबाद से मिली है। यह शिकायत एक आउटसोर्स मुलाजिम की है।
शिकायत में आउटसोर्स कर्मी इस्लामाबाद के डीसी पर वेतन का बकाया भुगतान न करने की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।
पाकिस्तान से आ रही शिकायतें
विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि जो नंबर है उसपर कोई भी भ्रष्टाचार संबंधी अपनी शिकायत व वीडियो को डाल सकता है। संभवतः इस्लामाबाद में आउट सोर्स मुलाजिम ने गलती से पंजाब पुलिस के वाट्स एप नंबर पर अपनी शिकायत डाल दी हो। हेल्पलाइन नंबर पर इसके अलावा और भी कई तरह की शिकायतें आ रही है।
- साढ़े तीन लाख से ज्यादा ऐसी शिकायतें है जिनका भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं है
- चार हजार के करीब शिकायतें विजिलेंस से संबंधित थी
- तीन हजार से ज्यादा शिकायतें दूसरे विभागों से संबंधित थी जिन्हें दूसरे जांच के लिए विभागों को ट्रांसफर कर दिया गया है
कई शिकायतें फर्जी भी
कुछ इस तरह की शिकायतें मिल रही है, जिनमें ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के पास लोग मौके पर चालान का भुगतान कर रहे है। लेकिन शिकायत की जा रही है कि रिश्वत ली जा रही है। जांच के बाद ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया। ध्यान रहे कि बीते साल अप्रैल, 2022 से शुरू की गई इस भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान विजिलेंस ब्यूरो को 4.2 लाख शिकायतें मिल चुकी हैं, इसमें कई शिकायतें व्यक्तिगत और फर्जी भी हैं।
अब तक 359 आरोपित गिरफ्तार
मुहिम के तहत ब्यूरो ने राज्यभर में भ्रष्टाचार के कुल 298 अलग-अलग मामलों में 359 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है।