Punjab media news : पंजाब के CM भगवंत मान ने सोमवार को लाइव होकर जीरी सीजन के लिए पंजाब सरकार के नए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल की सफलता के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार भी जीरी सीजन के दौरान पंजाब को चार भागों में बांटा जाएगा। इससे ग्राउंड वाटर बचाने के लिए जीरी की बिजाई एकसाथ न कर अलग-अलग समय पर की जाएगी।
CM मान ने कहा कि सबसे पहले जोन में बॉर्डर से सटी तार के पार के किसान 10 जून से जीरी की बिजाई कर सकेंगे। यहां के सभी किसानों को दिन के समय बिजली मुहैया कराई जाएगी, क्योंकि बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण रात के समय कई प्रकार की परेशानी रहती है। मान ने कहा कि यह सुझाव किसानों द्वारा ही दिया गया था। किसानों को 8 घंटे या इससे कुछ अधिक समय तक भी बिजली मिल सकती है।
16 जून से इन 7 जिलों में बिजली
CM मान ने कहा कि फिरोजपुर, फरीदकोट पठानकोट, श्रीफतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन के किसान भी 16 जून से जीरी की बिजाई कर सकेंगे। इसके लिए 8 घंटे बिजली मिलेगी और जहां-जहां नहरी पानी की सुविधा है, वहां नहरी पानी भी मिलेगा।
19-21 जून से इन 19 जिलों को बिजली सप्लाई
CM मान ने कहा कि तीसरे भाग में रूपनगर, रोपड़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, मोहाली, कपूरथला, लुधियाना, फाजिल्का, बठिंडा और अमृतसर के किसान 19 जून से जीरी की बिजाई कर सकेंगे। इसके अलावा 21 जून से शेष 9 जिलों के किसान जीरी की बिजाई कर सकेंगे। इनमें पटियाला, जालंधर, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला और मानसा शामिल हैं। यहां 21 जून से लगातार बिजली सप्लाई मिलेगी।
डेढ़ महीने का कोयला मौजूद
CM मान ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी मोटर बंद कर जीरी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास बिजली की कोई कमी नहीं है। डेढ़ महीने का कोयला मौजूद है। उन्होंने किसानों से पूसा की फसल से परहेज करने को भी कहा, क्योंकि इससे समय व बिजली-पानी की अधिक खपत होती है।
सीधी बिजाई पर मिलेगी सम्मान राशि
CM मान ने कहा कि इसके अलावा एक अन्य महत्वूपर्ण DSR का फैसला किया गया है। जो किसान बिना कद्दू के सीधी बिजाई करेंगे, उन्हें 1500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सम्मान राशि दी जाएगी। क्योंकि पानी बचाने वालों का सम्मान करना बनता है, भले ही इसे सब्सिडी कह लिया जाए।
इससे पहले CM मान ने कहा कि सरकार का ग्राउंड वाटर बचाने पर फोकस है। भूजल संरक्षित करना ही पार्टी का मुख्य मकसद है। इसके मद्देनजर सरकार ने जीरी सीजन के संबंध में यह बड़ा फैसला लिया है। मान ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।