Punjab media news : पंजाब में बठिंडा देहाती सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमित रतन को रिश्वत मामले में विजिलेंस ने गुरुवार को बठिंडा कोर्ट में पेश किया। अमित रतन पटियाला जेल में बंद है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान अमित रतन के वकील हरप्रीत सिंह सिद्धू ने अदालत में याचिका दायर कर विजिलेंस की ओर से दायर चार्जशीट की कॉपी की मांग की।
दूसरी ओर विजिलेंस की ओर से पेश हुए वकील ने अर्जी दाखिल कर कहा कि आरोपी पक्ष को चार्जशीट की कॉपी न दी जाए क्योंकि इससे शिकायतकर्ता पक्ष को खतरा पैदा हो सकता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस केस की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को तय कर दी।
केस मजबूत कर लगाएंगे जमानत याचिका
अमित रतन के वकील हरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्होंने चार्जशीट की कॉपी की मांग की थी, लेकिन विजिलेंस के सरकारी वकील ने अर्जी दाखिल कर कहा कि आरोपी पक्ष को चार्जशीट की कॉपी न दी जाए। इसके लिए अब 27 अप्रैल को दोबारा सुनवाई के लिए बुलाया है। उम्मीद है उनको चार्जशीट मिल जाएगी। जिसके बाद वह केस को और मजबूत करके जमानत याचिका दाखिल करेंगे।