Punjab media news : पंजाब की कोर्टों में अब बुजुर्ग को पेशी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने बुजुर्गों की पेशी ऑनलाइन कराए जाने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एक मोबाइल लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बुजुर्ग व्यक्ति कहीं से भी कोर्ट के समक्ष पेश हो सकेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल मोबाइल लिंक की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सरकार के इस आदेश के अनुसार स्पष्ट है कि अब राज्य में अदालती प्रक्रिया भी जल्द एक क्लिक पर पूरी की जा सकेगी।
परेशानियों से बच सकेंगे पंजाब के बुजुर्ग
पंजाब सरकार ने यह फैसला अधिक आयु के कारण लोगों को दरपेश आने वाली परेशानी से बचाव के लिए किया है। स्पष्ट है कि पंजाब की सभी निचली अदालतों में विचाराधीन हजारों मामलों में बुजुर्ग लोगों को पेशी से राहत मिल सकेगी। केवल अपरिहार्य परिस्थतियों के अलावा बुजुर्ग व्यक्ति दूर-दराज की कोर्ट में जाने से बच सकेंगे।
पंजाब सरकार के इस कदम से प्रदेश के बुजुर्ग लोगों को कोर्ट में समय से पेशी पर न पहुंच पाने, आवाजाही के दौरान होने वाली परेशानी और अन्य सभी कारणों से राहत मिल सकेगी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस फैसले संबंधी पोस्ट पार्टी के फेसबुक पर सांझा की है। इस पर पंजाब वासियों ने AAP के इस फैसले को सराहनीय बताया है।
हाईकोर्ट में भुगतनी पड़ेगी पेशी
पंजाब सरकार का यह फैसला केवल निचली अदालतों के कामकाज के लिए है, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई पहले की तर्ज पर की जाती रहेगी। हाईकोर्ट में विचाराधीन मामलों में हर आयु वर्ग के लोगों को व्यक्तिगत रूप से पेशी होना होगा। पहले की तर्ज पर ऑनलाइन पेशी का विकल्प केवल हाईकोर्ट के आदेश पर ही मिल सकता है।