Punjab media news : पंजाब में लगातार मिल रहे कोरोना केसों के मद्देनजर हेल्थ विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। जिससे राज्य में मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 7297 सैंपल कलेक्ट किए गए। इनमें से 6824 की जांच में 467 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि राज्य में कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन 467 कोरोना पॉजिटिव लोगों के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1767 पर जा पहुंचा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी बढ़ी है। पंजाब में ठीक होने के बाद 21 जिलों में 270 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
25 लेवल-2 और 12 लेवल-3 के मरीज
राज्य में बेशक कोरोना का आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन अभी तक सुखद यह है कि कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। राज्य में इस वक्त लेवल-2 के 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि लेवल-3 के 12 कोरोना मरीज हैं। यह सभी थोड़ी हालत खराब होने पर राज्य के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
मोहाली में मिले 111 नए कोरोना मरीज
राज्य में मोहाली कोरोना हॉट स्पॉट बनने की तरफ अग्रसर है। मोहाली में 644 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे इनमें से 111 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। फाजिल्का में 199 सें से 46, लुधियाना 809 में से 42, बठिंडा 236 में से 31, पटियाला 418 में से 31 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जालंधर 578 में से 27, फिरोजपुर 240 में से 26, मोगा में 134 में से 19, अमृतसर 621 में से 18, होशियारपुर 319 में से 15, फतेहगढ़ साहिब 256 में से 14, रोपड़ 247 में से 13, पठानकोट 307 में से 12, नवांशहर 138 में से 12, फरीदकोट 48 में से 11, बरनाला 172 में से 7, गुरदासपुर 265 में से 7, मानसा 277 में से 7, संगरूर 288 में से 7, कपूरथला 67 में से 6, मुक्तसर 157 में से 5 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
मालेरकोटला से 9 और तरनतारन से 413 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से किसी का भी रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आया है।