Punjab media news : पंजाब में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान हेल्थ विभाग ने 4600 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 3748 की जांच की गई, जिनमें से 271 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। 271 नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 1546 पर जा पहुंचा है।
हेल्थ विभाग के अनुसार राज्य में 29 कोरोना पीड़ित लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। लेवल-2 के 20 कोरोना पीड़ित ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 9 लेवल-3 के कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनमें से तीन की हालत क्रिटिकल बनी हुई है। यह जालंधर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
मोहाली, लुधियाना पटियाला में ज्यादा मरीज
मोहाली तो शुरू से ही कोरोना मामलों को लेकर राज्य में अव्वल स्थान पर चला हुआ है, लेकिन जालंधर में कुछ राहत के बाद अब लुधियाना और पटियाला में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मोहाली में 338 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे, इनमें से 69 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
लुधियाना में 998 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से 43 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जबकि पटियाला में 210 सैंपल में से 43 के नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं। जालंधर में 250 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, इनमें से 8 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
5 जिलों में कोरोना से राहत
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के पांच जिलों से राहत भरी खबर भी है। यहां पर एक भी कोरोना पीड़ित नहीं मिला है। मानसा से 26, मुक्तसर से 51, रोपड़ से 58, संगरूर से 36, तरनतारन से 38 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे। इन सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया है। जबकि मालेकरकोटला में 64 में से सिर्फ एक सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है।
अमृतसर 614 में से 23 , फाजिल्का 144 में से 18 , बरनाला 95 में से 7, बठिंडा 80 में से 17, होशियारपुर में 201 में से 14, कपूरथला 14 में से 2, पठानकोट 97 में से 9, नवांशहर में 13 में से 2, फरीदकोट 15 में से 6, फतेहगढ़ साहिब 34 में से 2, गुरदासपुर 150 में से 8, मोगा 93 में से 8 और मालेरकोटला में 64 सैंपल में से 1 का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है।