Punjab media news : पंजाब के तलवंडी साबो में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दमदमा साहिब में विशेष सभा बुलाई है। इन सबके बीच चर्चा है कि 21 दिन से भगोड़ा अमृतपाल सिंह यहां सरेंडर कर सकता है। हालांकि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया पर लगाई पाबंदी को लेकर ये सभा बुलाई गई है।
21 दिन से भगोड़े अमृतपाल सिंह का पंजाब पुलिस सुराग लगा पाने में असमर्थ है। पुलिस को इनपुट मिली हैं कि अमृतपाल सिंह इस विशेष सभा में सरेंडर कर सकता है। यह विशेष सभा जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया पर लगाई गई पाबंदियों पर बातचीत के लिए आयोजित की है। इनपुट्स मिलने के बाद से ही पंजाब पुलिस हरकत में है और उनकी कोशिश अमृतपाल के किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पकड़ने की है।
जत्थेदार से अमृतपाल समर्थक कर चुके हैं मुलाकात
27 मार्च से ही अमृतपाल के पंजाब आने के बाद से पंजाब पुलिस ने गतिविधियां तेज कर रखी हैं। 27 मार्च को जब अमृतपाल सिंह व उसका साथी पपलप्रीत होशियारपुर पहुंचे थे तो उन्होंने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी। इस दौरान गुरुद्वारे के एक प्रमुख व्यक्ति ने अमृतसर आकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी। हालांकि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
लेकिन अनुमान है कि उक्त व्यक्ति ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की उपस्थिति में सरेंडर करने की बात कही थी। होशियारपुर के जिस गुरुद्वारे में अमृतपाल रुका था, वहां अमृतपाल पहले भी जा चुका है। फरवरी के पहले हफ्ते में वह एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचा था। सरेंडर की सूचना के बाद से ही एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं।