Punjab media news : पंजाब सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। पूर्व सीएम चन्नी एक धार्मिक कार्यक्रम में विदेश कैलिफोर्निया जाने वाले थे। LOC जारी होने के बाद अब चन्नी का बयान सामने आ गया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि उनके खिलाफ मान सरकार ने LOC जारी किया है, लेकिन वह अब खुद ही विदेश नहीं जा रहे। अगर वह विदेश चले गए तो यही उन पर इलजाम लगाएंगे कि चन्नी विदेश भाग गया।