Punjab media news : पंजाब के हजारों करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान केस के तथ्यों के संबंध में बहस होगी। गौरतलब है कि मामले में बीते 2 दिन से लगातार हाईकोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार मामले के आरोपी AIG राजजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर चुकी है। राजजीत का लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया है। विजिलेंस द्वारा उसकी ड्रग मनी से अर्जित संपत्ति का पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि आरोपी राजजीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मामले में 3 रिपोर्ट हाईकोर्ट में खोली जा चुकीं
मामले में हाईकोर्ट में अब तक 3 रिपोर्ट खोली जा चुकी हैं। इन पर SIT सदस्यों ने साइन भी किए हैं। हाईकोर्ट ने इनमें से एक रिपोर्ट पढ़कर पंजाब के पूर्व DGP दिनकर गुप्ता को नोटिस और पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को अपना पक्ष रखने के आदेश दिए थे। एडवोकेट नवकिरण सिंह ने चौथी रिपोर्ट को फिलहाल बंद रखने की अपील की थी। इसके बाद से मामले से संबंधित अधिकारी हर सुनवाई पर अपना पक्ष रख रहे हैं।
शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आरोपी
मामले में पंजाब सरकार शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ भी केस दर्ज कर चुकी है। मजीठिया के खिलाफ 20 दिसंबर 2021 को मोहाली में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।