Punjab media news : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पुलिस एक्शन के बाद मोहाली में माहौल गरमा गया।
बंदी सिंहों की रिहाई के लिए मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दे रहे कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्यों ने अमृतपाल की रिहाई के लिए गुरुद्वारा सिंह शहीदां की तरफ कूच किया।
पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मोर्चा के सदस्यों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की।
मोहाली में निहंगों ने एयरपोर्ट रोड जाम की
उधर अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली में प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग हाथों में नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए।
यह लोग अमृतपाल को रिहा करने के लिए नारेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की तरफ बढ़ने लगे और रोके जाने पर एयरपोर्ट रोड जाम कर दी। पंजाब पुलिस के जवानों ने इनके चारों तरफ घेरा डाल लिया।
अमृतसर, ब्यास एरिया में एनडीआरएफ तैनात
पंजाब में एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा हर कोशिश की जा रही है। हालात देखते हुए अमृतसर, ब्यास एरिया में एनडीआरएफ तैनात कर दी गई है।
अमृतपाल की गिरफ्तारी पर सस्पेंस
अमृतपाल की गिरफ्तारी पर लगातार संस्पेंस बरकरार है। खबरें हैं कि अमृतपाल को अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल इस गिरफ्तारी संबंधी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
इंटरनेट के साथ एसएमएस सेवा भी बंद
पंजाब सरकार किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। सरकार द्वारार राज्य में इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ साथ एसएमएस सेवा भी कल तक बंद कर दी है।
राज्य के संपर्क में गृह मंत्रालय
सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है.
राज्य की गतिविधियों पर नजर भी बनाए हुए है. यदि राज्य सरकार केंद्र से कोई मदद मांगेगी तो केंद्र सरकार उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया कराएगी.
राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है.
अमृतपाल के गांव जल्लोखेड़ा में पुलिस बल तैनात
अमृतपाल के खिलाफ एक्शन को लेकर राज्य में हर तरफ पुलिस सख्ती बरत रही है। हालांकि अमृतपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुी है। लेकिन उसके पैतृक गांव जल्लोखेड़ा में भारी पुलिस फोर्स व अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।
श्री मुक्तसर साहिब के बाद फाजिल्का में भी धारा 144
पंजाब के हालात काबू में रखने के लिए सरकार के स्पष्ट आदेश है। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में धारा 144 आई.पी.सी. लागू करने के बाद अभी फाजिल्का में भी धारा 144 लगा दी गई है। प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट करके आम जनता को घरों में रहने की अपील की जा रही है।