Punjab media news :दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ‘किसान एंथम’ गाने वाले पंजाबी सिंगर श्री बराड़ की नई ऐल्बम बेड़ियां रिलीज होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। गायक श्री बराड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर कांग्रेस के नेताओं पर आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने कुत्तों-बिल्लों से फोन करवा कर उसे जान से मारने की धमकियां दिला रहे हैं।
बता नहीं सकता किन हालात से गुजर रहा हूं
कांग्रेस के नेताओं के नाम लिए बगैर श्री बराड़ ने कहा वह बता नहीं सकते कि अपनी जिंदगी में किन-किन चीजों को सह रहा हूं..कैसे हालात से गुजर रहा हूं। किसान आंदोलन के दौरान बहुत कुछ देखा और कई गुंडो के फोन आते थे। राजनेताओं से धमकियां मिलती थी। जिनसे बचने के लिए पैसे देता हूं।
पंजाब के हक में बोलने का यह सिला मिल रहा
गायक श्री बराड़ ने कहा कि पंजाब के हक में बोलने का उसे यह सिला मिल रहा है, इससे अच्छा कि वह अपना जीवन ही खत्म कर ले। उन्होंने कहा कि जब मैंने ‘बेड़ियां’ गाना निकाला तो उसके बाद भी मुझे बहुत कुछ कहा गया।
मैं पंजाब का दिया खाता हूं
बराड़ ने कहा कि आप हजार कलम मेरे खिलाफ चला लो, आपके पास एक ही हल है, आप मुझे किसी से गोली मरवा दो, मैं उस दिन टिक जाऊंगा, नहीं तो अपनी एक कलम से आप सभी की नींद उड़ा कर रखूंगा.. मैं पंजाब का दिया खाता हूं… पंजाब के लोगों को सब पता है।