Punjab media news : जालंधर देहात पुलिस ने नशा तस्करी के एक फरार चल रहे आरोपी को देसी पिस्तौल के साथ काबू किया है। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी साहिल निवासी पतारा (जालंधर) के खिलाफ आदमपुर में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी इस मामले में फरार चल रहा था, जो कि आज तलाशी के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने संदिग्ध कार देख कर ली थी तलाशी
एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जालंधर देहात मनप्रीत सिंह ने बताया कि इन दिनों चुनाव को लेकर लगातार पुलिस तलाशी अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में जालंधर देहात क्राइम ब्रांच की टीम एएसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में अड्डा कठार से लिंक रोड शाम चौरासी की तरफ गश्त पर थी। अड्डा कठार से करीब 200 मीटर आगे पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखाई दी।
शेवरोले कंपनी की सफेद रंग की कार DL4-CAF-5757 के पास एक युवक खड़ा था। क्राइम ब्रांच के स्टाफ ने युवक से उसका नाम पूछा तो वह घबरा गया और उसने अपना नाम साहिल बताया। जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड से काले रंग के पॉलीथिन में लपेटा हुआ पिस्तौल .32 बोर और 3 कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला आरोपी वांछित है
पुलिस अवैध देसी पिस्तौल के साथ पकड़े गए युवक को थाना आदमपुर में ले गई। जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को उसने खुद बताया कि वह नशा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि साहिल का रिमांड हासिल किया जाएगा और हथियार कहां से लाया इसकी जांच के साथ-साथ नशा तस्करी मामले में भी पूछताछ की जाएगी।