Punjab media news : नगर निगम ने इन दिनों अवैध निर्माण के खिलाफ काफी सख्त हो गया है। अवैध कॉलोनियों से लेकर बिना स्वीकृति के बनाई जा रही दुकानों-कॉमर्शियल इमारतों पर लगातार पीला पंजा चल रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह पौं फटने से पहले निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शहर के बीच मदन फ्लोर मिल के पास अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉमर्शियल इमारत पर मशीन चलाई है।
चोरी छुपे अंदर बनाई जा रही थी इमारत
मंडी रोड पर सेंट सोल्जर स्कूल के पास एक पुरानी ऊंची चार दीवारी के भीतर नई इमारत खड़ी करने का काम चल रहा छा। छत डालने के लिए चार दीवारी के अंदर शटरिंग से लेकर तमाम तामझाम हो चुका था। लेकिन इसकी किसी ने निगम में शिकायत कर दी। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिल्डिंग ब्रांच को तुरंत गिराने के आदेश दिए।
पहले भी जारी किया था नोटिस
मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि कार्रवाई निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर की गई है। उन्होंने कहा कि मदन फ्लोर और सेंट सोल्जर स्कूल के पास मंडी रोड पर चारजीवारी की आड़ में बनाई जा रही कॉमर्शियल इमारत को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था।
नोटिस में मालिकान को इमारत बनाने संबंधी निगम से पास दस्तावेज, नक्शा इत्यादि दिखाने के लिए कहा गया था। लेकिन भवन बनाने वालों ने निगम कमिश्नर के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी रखा। जिस पर सुबह-सुबह डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है।