जम्मू (PMN)- पाक और आतंकियों की तरफ से बार-बार इस प्रकार की हरकतें की जाती हैं जिनसे खाैफ तो फैले ही साथ ही हिंदुस्तान का माहाैल बिगड़े। इस प्रकार की साजिश का खुलासा एलओसी से सटे पुंछ जिले में हुआ है। यहां एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला कर माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से छह ग्रेनेड, पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे और लश्कर-ए-ताइबा के नए संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के पोस्टर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आतंकी मददगारों के मोबाइल में हैंड ग्रेनेड फेंकने का प्रशिक्षण देने वाला वीडियो भी बरामद हुआ है। तीनों लंबे समय से सीमा पार हैंडलर के संपर्क में थे, जिन्हें पुंछ में मेंढर के गांव अड़ी में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने का टास्क दिया गया था। सुरक्षा एजेंसियां ऐसे और लोगों के होने की आशंका पर भी जांच कर रही हैं।
एसएसपी रमेश अंगराल के अनुसार ऐन मौके पर तीनों की गिरफ्तारी से बड़ी वारदात को टाल दिया गया है। आरोपियों के नाम मुस्तफा खान, मोहम्मद यासीन और मोहम्मद इकबाल हैं।