Punjab media news : मणिपुर के चेकमाई इलाके में वायरल वीडियो के मुख्य आरोपी के घर को कथित तौर पर स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने आग लगा दी. सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध के परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह संदेश देने के इरादे से किया गया है कि समुदाय आरोपियों के भयानक कृत्य का समर्थन नहीं करता है. इस बीच पुलिस अधिकारी महिलाओं का बयान दर्ज कर रहे हैं और घटनास्थल के आसपास छापेमारी की जा रही है. एक सूत्र ने बताया कि गुलाबी टी-शर्ट पहने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
बता दें कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया संबोधन में वायरल वीडियो की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस घटना ने देश के 140 करोड़ लोगों को शर्मसार किया है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से बातचीत कर घटना की जानकारी ली थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रतिक्रिया दी थी