Punjab media news : भारत मौसम विज्ञान (IMD) की ओर से इस बार सामान्य से कम मॉनसून (Monsoon) की भविष्यवाणी की गई थी. लेकिन जिस तरह से देश के कई राज्यों में जुलाई माह में जबर्दस्त बारिश (Heavy Rain) हुई है उसने दो दशकों से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इस साल देश के उत्तर-पश्चिमी (Northwest Region) हिस्से के कई राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में हुई जोरदार बारिश ने अपने पुराने रिकॉर्डों को तोड़ते हुए आईएमडी की भविष्यवाणी के उलट प्रदर्शन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी ने कहा कि इस साल उत्तर-पश्चिमी राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 2001 के बाद से जुलाई में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है. हिमाचल के कई जिलों के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा के अंबाला जिले में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है.