Punjab media news : देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 600 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 552 नए मरीज मिले हैं। जबकि सक्रिय मामले 7,104 से घटकर 6,591 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 6 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,849 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।