Punjab media news : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जून की शुरुआत भी गर्मी से राहत भरी रहने वाली है। पिछले तीन दिनों से आ रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहने वाली है, जिससे लोगों को राहत मिलनी जारी रहेगी। वहीं, हरियाणा और पंजाब में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इस बीच IMD ने पूरे हफ्ते का मौसम अपडेट जारी कर दिया है।
दिल्ली में आज येलो अलर्ट
IMD Weather Update मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आज येलो अलर्ट जारी किया है। आईएसडी के अनुसार, आज बीते दो दिनों की तरह तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो 6 जून तक राजधानी के लोगों को गर्मी से मिल रही राहत जारी रहेगी और तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है।
UP में कहीं बारिश तो कहीं चलेगी गर्म हवा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रेदश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखा जा सकता है। वहीं, दक्षिण यूपी के कानपुर आदि क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा होगा।