Punjab media news : दिल्ली के विधायकों के मासिक वेतन में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें हर महीने बतौर तनख्वाह 90000 रुपए मिलेंगे. इससे पहले दिल्ली के विधायकों को वेतन के रूप में 54000 रुपए मिलते थे. दरअसल, जुलाई 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है.