Punjab media news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। भगवंत मान ने डेरे में बनने वाले श्री गुरु रविदास वाणी अध्ययन केंद्र का नींव पत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां के संत निरंजन दास से मुलाकात की।
इस दौरान भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने डेरा सचखंड बल्लां में बनने वाले श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए 108 संत निरंजन दास को 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उनके साथ पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सांसद संत बलवीर सिंह सींचेवाल, विधायक करतारपुर बलकार सिंह, विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे।
जालंधर में लोकसभा उपचुनाव सिर पर हैं। आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है। डेरा बल्लां में आकर 25 करोड़ का चेक देना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। यह चेक कांग्रेस की चन्नी सरकार ने देने की घोषणा की थी। जालंधर में रविदासिया समाज का खासा वोट बैंक है और डेरा बल्लां रविदासिया समाज का एक बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां संत निरंजनदास गद्दीनशीन हैं।