Punjab media news : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर डाउन हो गए हैं. वैश्विक स्तर पर हजारों लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. अमेरिका के यूजर्स ने सबसे अधिक आउटेज की सूचना दी है. कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. उनको पोस्ट करने पर एक एरर मैसेज मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं.’
इस बारे में ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि वे इस इश्यू से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. टीम ने कहा कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हम इस बारे में अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर में कंपनी को संभालने के बाद से ट्विटर के कर्मचारियों को कम कर दिया है, जिससे कंपनी में इंजीनियरों की कमी हो गई और इसकी सेवा की व्यवहार्यता पर भी प्रभाव पड़ा है. आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिकट्विटर पर गुरुवार को सुबह तीन बजे के आसपास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह चार बजकर 23 मिनट पर सबसे ज्यादा 810 लोगों ने ट्विटर पर आ रही परेशानी को रिपोर्ट किया. ऐप पर 43 फीसदी यूजर्स, वेबसाइट पर 25 फीसदी और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12% रिपोर्ट सामने आईं.
इस बीच आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म – ट्विटर और फेसबुक के लिए यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया है. 12,000 से अधिक फेसबुक यूजर्स ने एरर की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 लोगों ने आफटेज की जानकारी दी है. कुछ यूजर्स ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर में समस्याओं की भी सूचना दी.