Punjab media news : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वूजू के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से दायर इस याचिका पर चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई की मांग की गई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई तय की है.
मुस्लिम पक्ष ने इस मस्जिद के वुजूखाने में कथित रूप से ‘शिवलिंग’ पाए जाने के दावों के बाद इसे सील कर दिया था. ऐसे में याचिकाकर्ताओं की तरफ से मांग की गई है कि रमजान के महीने में नमाजियों की बढ़ी तादाद के मद्देनजर मस्जिद में वुजू की अलग से कोई व्यवस्था की जाए.