Punjab media news : चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के साथ आईपीएल-2023 का समापन होने के बाद दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनपशिप के फाइनल (WTC Final) पर केंद्रित हो गया है जिसमें रोहित शर्मा की टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का सामना करना है. दोनों टीमों के बीच 7 जून से द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. टीम ने 2021 में भी फाइनल में स्थान बनाया था जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. स्वाभाविक रूप से फैंस इस बार WTC Final में भारतीय टीम से जीत लगाए हुए हैं.
टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती टी20 मोड से बाहर निकलकर अपने खेल को टेस्ट शैली में ढालने की होगी. इसके लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड पहुंच चुके हैं.
आईपीएल फाइनल होने के बाद शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा,शमी जैसे अन्य खिलाड़ी भी अब जल्द ही लंदन पहुंचेंगे. ऑस्ट्रेलिया को हमेशा से ही कठिन प्रतिद्वंदी माना जाता है लेकिन टीम इंडिया ने हाल में इस टीम को उसके मैदान में और भारत में भी टेस्ट में धूल चटाई है. दोनों देशों के बीच चार मैचों की पिछली सीरीज इस वर्ष की शुरुआत में भारत में हुई थी जिसे रोहित शर्मा की टीम ने जीता था. बेशक भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में हराया है लेकिन WTC में उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता.