Punjab media news : जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रक्रिया आज से विधिवत शुरू हो गई है। प्रथम चरण में आज से उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी।
इसके बाद 21 अप्रैल को विभिन्न दलों या फिर आजाद उम्मीदवारों ने जो नामांकन पत्र भरे हैं उनकी छंटनी होगी। इसके बाद यदि किसी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने का विचार त्याग दिया है को वह 24 को अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है।
पूर्व सांसद की पत्नी ने भरा नामांकन पत्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। उनके रिक्त स्थान को भरने के लिए कांग्रेस ने उनकी पत्नी कर्मजीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। कर्मजीत कौर ने आज अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पूरी कांग्रेस लीडरशिप के साथ पहुंची।
कर्मजीत कौर अपना नामांकन भरने के लिए विशेष तौर पर बस से आई। बस में उनके साथ पलिटीशियन कम क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा व अन्य कांग्रेस नेता सवार थे।