जालंधर में CM भगवंत मान का रोड-शो:बोले- 11 महीने के लिए विश्वास करो

Pawan Kumar

Punjab media news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 मई को जालंधर के लोगों के पास एक ऐसा चांस आया है कि लोकसभा में सभी आप की सीट पक्की कर सकते हैं। इससे जालंधर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले साल मई में फिर से लोकसभा चुनाव है। आप भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और सुशील रिंकू पर 11 महीने कि लिए विश्वास करके देखो।

यदि निकम्मे निकले तो अगले साल मई में फिर लोकसभा के चुनाव हैं। अगली बार आप जमानत जब्त करवा देना। इस दौरान CM ने कहा कि जालंधर से राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य हैं। हर एमपी को पांच करोड़ रुपए विकास के कार्यों के लिए मिलता है।

यदि रिंकू एमपी बन गए तो 20 करोड़ रुपया जालंधर के विकास के लिए आएगा।बीच में पंजाब सरकार भी अपना सहयोग करेगी तो यहां विकास की झड़ी लगा देंगे। जालंधर में दिल्ली की तर्ज पर कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे। शहर को सुंदर और साफ सुधरा बनाएंगे।

26 साल बाद बिजली बोर्ड का कर्ज मोड़ा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों को पंजाब में मुफ्त बिजली के साथ-साथ बिजली बोर्ड का 20 हजार करोड़ रुपया बकाया भी दिया है। उन्होंने कहा कि 26 साल बाद बिजली बोर्ड के पैसे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने मुफ्त बिजली की गारंटी दी थी तो विरोधी कहते थे कि पैसे कहां से आएंगे। हमने इन्हें बताया नहीं कहां से आएंगे। हमने इन्हीं के खजाने से निकाले हैं।

विरोधियों पर लगाए आरोप पंजाब की लूट कर खा गए

यह खबर भी पढ़ें:  तरनतारन में शादी समारोह में चली गोलियां:DJ पर डांस करते वक्त 100 से अधिक फायर

भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल की खिल्ली उड़ाते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के नेताओं ने पंजाब को लूट कर खा लिया । पंजाब की किसानी-जवानी, बच्चों की पढ़ाई बुजुर्गों की दवाई सब खा गए। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों के पैसे से हुई लूट का हिसाब लिया जा रहा है। कुछ अंदर कर दिए हैं कुछ की फाइलें तैयार हैं।

सुंदर शाम के घर के मिली नोट गिनने वाली मशीन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में उद्योग मंत्री रहे सुंदर शाम अरोड़ा ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी। बड़े-बड़े मॉल, प्लाजा बना लिए। घर महल की तरह बनाया। जैसे महलों में दीवान ए आम और खास होते हैं वैसे कमरे हैं। हैरानी की बात है कि जब विजिलेंस ने घर की तलाशी ली तो उनके घर से नोट गिनने वाली मशीन बरामद हुई।

उन्होंने कहा कि सारा दिन-रात एक करके व्यापारी मेहनत करता है। पैसे कमाता है तो टैक्स देकर सरकार का खजाना भी भरता है। इस टैक्स से कई घरों के चूल्हे जलते हैं। भगवंत मान ने कहा कि असली अन्नदाता तो यह हैं जो कई घरों को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पंजाब को लूटा है, उनसे पूरी वसूली की जाएगी और पैसा वापस खजाने में डाला जाएगा।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment