जालंधर में सिद्धू ने गारंटियों पर AAP को घेरा:बोले- माफिया के जरिए कमा रहे पैसे; विदेशियों को बाद में लाना

Pawan Kumar

Punjab media news : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर में कांग्रेस की प्रत्याशी कर्मजीत कौर के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा कि बजट में पैसे की एलोकेशन होती है, लेकिन गांरटियां बिना किसी बजट के दी गई। लोगों से झूठ बोला गया। आज वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सिद्धू ने पहले चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी थी और जो माफिया से पंजाब का खजाना भरने के लिए वसूली के तरीके बताए थे उसकी पूरी वीडियो सुनाई। इसके बाद नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को उन्हीं की गारंटियों पर घेरा।

मान पर कसा तंज, बोले- विदेशों से पहले पंजाबियों को बुलाओ

सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सभी विदेश गए बच्चों को वापस पंजाब लाया जाएगा। उन्हें पंजाब में ही रोजगार दिया जाएगा। अब हमारे बच्चे नहीं बल्कि विदेशों से गोरे हमारे यहां पंजाब में काम करने के लिए आएंगे। उन्होंने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम साहब पहले अपने बच्चों को तो वापस पंजाब में बुला लो।

बोले- न नशा खत्म हुआ और न बरगाड़ी मामले में कुछ हुआ

सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब में नशा महीने के अंदर खत्म कर देंगे। 2 महीने में माफिया राज खत्म कर देंगे। पंजाब से नशा खत्म तो नहीं हुआ बल्कि अब तो आम आदमी पार्टी के शासन में नशे का समुद्र बह रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:  Ban On Single Use Plastic: देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की इन 19 चीजों पर लगेगी पूरी तरह पाबंदी, जानिए इससे जुड़े कुछ अहम तथ्य

नेताओं ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद 24 घंटे में बरगाड़ी का मसला हल कर देंगे। अभी तक कुछ नहीं हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासन में हुई जांच पर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेत माफिया से 54 हजार करोड़ वसूल सरकार के खजाना भरेंगे। वह पैसा कहां गया।

AAP की रैली में खाली रहीं कुर्सियां

सिद्धू ने कहा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी ने रैली रखी थी, लेकिन रैली में लोग नहीं आए। रैली का समय 4 घंटे आगे कर दिया, लेकिन 4 घंटे बाद जब रैली शुरू हुई तब भी कुर्सियां खाली रहीं। उन्होंने कहा पंजाब के लोग समझदार हैं वह अब आपके झांसे में आने वाले नहीं है।

15 हजार में मिल रही रेत की ट्राली

कांग्रेस शासन में रेत की ट्राली 3700 रुपए की थी। अब ठेकेदारी प्रथा चलाई जा रही है। 15 हजार में रेत की ट्राली बिक रही है। सरकार के लोगों ने सेटिंग कर रखी है। आम आदमी पार्टी के नेता ठेकेदारों और ठेकेदारी सिस्टम के आगे बिक गए हैं।

आम व्यक्ति से वसूला जा रहा 20 हजार टैक्स

सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। वह झूठ बोल रहे हैं। प्रति व्यक्ति 135 प्रति हैड कॉर्पोरेट टैक्स लिया जा रहा है। सरकार इन डायरेक्ट टैक्स वसूल रही है। प्रति आम व्यक्ति हर साल 20 हजार सरकार को टैक्स देता है।

कुल 65 करोड़ रुपए टैक्स राज्य में गरीबों से वसूला जा रहा है। 2 रुपए पेट्रोल पर टैक्स बढ़ा दिया। एक्साइज पर 10 प्रति सरचार्ज बढ़ा दिया। स्टाम्प ड्यूटी बढ़ा दी।खाने वाले तेल पर जो टैक्स लगता है उस पर लगा टैक्स आधा प्रदेश सरकार को वापस आता है। कभी किसी ने यह आपको बताया। बिजली फ्री करके दूसरी तरफ टैक्स बढ़ा दिए।

यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब में अमृतपाल के सरेंडर की चर्चा:जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दमदमा साहिब में बुलाई विशेष सभा

शराब और रेत माफिया से सरकार की सेटिंग

सिद्धू ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में शराब माफिया हावी हो गया है। सिद्धू ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि पहले कहते थे हम शराब का माफिया पंजाब से खत्म कर देंगे, लेकिन अब अपने आप ही माफिया से सेटिंग करके 400-400 रुपए शराब की बोतल का रेट बढ़ा दिया गया है।

लोगों ने सोचा था कि खरे निकलेंगे, लेकिन सिरे के खोटे निकले। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि 2200 करोड़ की शराब माफिया चोरी कर रहा है। शीला दीक्षित के समय 530 रुपए की बोतल बेचकर ठेकेदार को 34 रुपए बचते। अब ठेकेदार कम माफिया से इनकी सेटिंग है। वह 350 से ज्यादा एक बोतल पर कमा रहा है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment