Punjab media news : पंजाब के जालंधर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर पहले डिजिटल प्रचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीनों से सुसज्जित गाड़ियां रवाना करने के बाद भाजपा शहर में रन फॉर मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रेम चंद डोगरा ने प्रोग्राम को हरी झंडी दिखाई। इस प्रोग्राम में भाजपा से जुड़े खिलाड़ी भी शामिल हुए।
पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान से युवा खेलों की तरफ आकर्षित हुए हैं। देश को अच्छे खिलाड़ी मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
राठौर बोले- नशे के दलदल में धंस रहा पंजाब
भाजपा नेता राकेश राठौर ने कहा कि पंजाब के युवा जिस तरह नशे के दलदल में धंस रहे हैं, उससे बाहर लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स कार्यक्रम रामबाण है। स्पोर्ट्स से जहां बॉडी फिट होती है वहीं इसमें कैरियर बना कर युवाओं का भविष्य भी उज्जवल बन रहा है। इसलिए युवाओं को किसी न किसी स्पोर्ट्स में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमन घई ने कहा कि स्पोर्ट्स सेल हमेशा से ही खेलों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। स्पोर्ट्स के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के सभी सदस्य इंद्र कुमार सिंह अटवाल की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल की जीत में भी अहम भूमिका निभाएगा।
जालंधर उपचुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि रन फॉर मोदी कार्यक्रम किया गया है, यह नशे के खिलाफ है। इसका आयोजन भाजपा के खेल विंग द्वारा किया गया है। एक तरह से यह चुनाव में जागरूकता रैली है।