Punjab media news : पंजाब के जालंधर में एक चोर ने मोनिका टावर के पास खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। चोरी की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। एक युवक सिर पर टोपी पहने बाइक के पास आया और चाबी लगाकर स्टार्ट कर ले गया।
काजी मोहल्ला के तनिष्क ने बताया कि वह जालंधर के मोनिका टावर में जिम करने के लिए गया था। वहां से उसकी पीबी-08 डीएल-1923 काले रंग की स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई।
3 दिन पहले ही जॉइन किया था जिम
तनिष्क ने कहा कि अभी जिम जॉइन किए उसे 3 दिन ही हुए थे। रात को जब वह जिम से बाहर निकला तो बाहर खड़ी बाइक गायब थी। जब वहां लगे CCTV कैमरे चैक किए गए तो उसमें एक चोर बाइक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
रैकी करने के बाद चोरी कर ले गया
चोर ने बाइक चोरी करने से पहले रैकी की थी। वह बाइक के मालिक तनिष्क पर भी पूरी नजर बनाए हुए था। CCTV में दिख रहा है कि चोरी करने वाला युवक मालिक को देखता है। जब उसे मौका मिला तो वह बाइक लेकर फरार हो गया। शिकायत थाना 4 की पुलिस को दी गई है।