Punjab media news : पंजाब के जालंधर शहर में पिछली रात लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के काफिले पर हमला हुआ। पुलिस ने दावा किया है कि उस काफिले में मंत्री खुद नहीं थे। वह घर पर मौजूद थे। DCP जगमोहन ने कहा उनकी पायलट गाड़ी के चालक के साथ ओवरटेकिंग को लेकर कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था। 4 कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
DCP ने कहा चारों ने शराब पी हुई थी। गुरु रविदास चौक के पास नकोदर रोड पर मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक के साथ उनका विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही तुरंत चारों को पकड़कर पुलिस थाना डिवीजन नंबर 6 में मामला दर्ज कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि एक युवक कपूरथला का है, जबकि 3 युवक मॉडल हाउस जालंधर के हैं। इनका मेडिकल करवाया जा रहा है।
जांच में नहीं आया घर के बाद हंगामा हुआ
DCP जगमोहन से यह पूछे जाने पर कि युवकों ने मंत्री के घर के बाहर जाकर भी हंगामा किया था, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात अभी तक जांच में सामने नहीं आई है। बता दें कि पहले शहर में खबर फैली थी देर रात मंत्री बलकार सिंह के काफिले पर युवकों ने हमला किया। इसके बाद उन्होंने घर के बाहर पहुंचकर हंगामा किया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार भी वहीं से किया था।
ड्राइवर से की मारपीट
ये घटना रात करीब 12:45 बजे हुई थी। पता चला है कि युवकों ने तेज रफ्तार कार लाकर गुरु रविदास चौक के पास पायलट गाड़ी पर ईंट मारने के बाद ड्राइवर से मारपीट भी की थी। मंत्री बलकार सिंह अपने परिवार के साथ किसी फंक्शन में गए हुए थे और वह देर रात वापस लौटे थे। उनकी गाड़ी पायलट से आगे निकल गई थी।
जालंधर में मंत्री बलकार के काफिले पर बरसाई ईंटें
पंजाब के जालंधर शहर की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। जिस शहर में मंत्री ही सुरक्षित नहीं है उस शहर में आम आदमी की सुरक्षा क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। देर रात बदमाशों ने गुरु रविदास चौक के पास लोकल बॉडी मंत्री पूर्व डीसीपी बलकार सिंह की गाड़ी पर हमला कर दिया। यहीं नहीं हमलावर उनके घर तक पहुंच गए।
बेशक 4 को पुलिस ने काबू कर लिया है, लेकिन हमलावर कितने बेखौफ थे कि वह दोबारा हमला करने के लिए मंत्री बलकार सिंह की कोठी के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
नशे में धुत थे हमलावर
श्री गुरु रविदास चौक के पास रात करीब 12:45 बजे हमलावरों ने स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह की पायलट गाड़ी पर ईंटें बरसाई। सभी हमलावर नशे में धुत थे। यह भी पता चला है कि जब मंत्री बलकार सिंह को इस विवाद का पता चला तो उन्होंने खुद इसे शांत करवाया लेकिन युवक फिर वडाला चौक के पास उनकी कोठी के बाहर पहुंच गए। वहां पर हंगामा करने लगे। इसके बाद थाना-6 की पुलिस ने तीन युवकों को सवा एक बजे काबू किया।