Punjab media news : जालंधर में नगर निगम ने दोबारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बत्रा पैलेस के मालिक बत्रा ब्रदर्स की गोपाल नगर में बनी अवैध मार्केट पर मशीन चला दी। फोर्स लेकर गोपाल नगर पहुंचे अधिकारियों कर्मचारियों ने बिल्डिंग की छत और दीवार गिरा डाली।
बत्रा ब्रदर्स की अवैध दुकानों पर निगम की डिमोलिशन की आज तीसरी कार्रवाई थी। इससे पहले जब इन दुकानों का निर्माण हो रहा था तो निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने बाकायदा नोटिस देकर काला बत्रा की निर्माणाधीन दुकानों पर मशीन चलाई थी। लेकिन वह फिर नहीं माने। इसके बाद फिर से निगम ने अपना निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा लेकिन वह तब भी नही माने। इसके बाद निगम के अधिकारियों ने मशीन चला दी थी।
न सीएलयू फीस भरी और न नक्शा पास करवाया
बिल्डिंग ब्रांच के MTP बलविंदर सिंह ने कहा कि बत्रा ब्रदर्स को कॉमर्शियल निर्माण से पहले सीएलयू फीस भर कर नक्शा पास करवाने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने न फीस जमा करवाई न नक्शा पास करवाया।
निगम कमिश्नर अभिषेक कपलिश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उक्त बिल्डिंग पर पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन अवैध निर्माण जारी होने के चलते एक बार इसे फिर ध्वस्त करना पड़ा l