Punjab media news : जालंधर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। 5 दिन पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सांसद संतोख चौधरी के भतीजे और करतारपुर से पूर्व विधायक सुरिंदर चौधरी दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सुरिंदर चौधरी ने आम आदमी पार्टी को घर वापसी कर तगड़ा झटका दिया है। प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में सुरिंदर चौधरी ने कांग्रेस का दोबारा हाथ थाम लिया है।
भगवंत मान ने खुद की थी मंच से चौधरी की घोषणा
करतारपुर में आम आदमी पार्टी की रैली से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरिंदर चौधरी व अन्य कुछ पार्षदों और नेताओं को शामिल करवाने के लिए मैराथन मीटिंग जालंधर के एक निजी होटल में चली थी। इस मीटिंग के कारण पहले जो रैली दोपहर 3 बजे होनी थी वह शाम को 5 बजे खिसक गई थी। इसके बाद चौधरी की घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने मंच से की थी।
सुरिंदर चौधरी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि सुरिंदर चौधरी ने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी में आकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं लेकिन उनका नाम मत बताना। इसके बाद भगवंत मान, सुशील रिंकू और चेयरमैन बरसट के साथ खुद मंच से फोटो करवाई थी।
बाजवा ने कहा- आप में जाने के बाद मन में कांग्रेस ही रही
करतारपुर से बागी हुए विधायक सुरिंदर चौधरी की घर वापसी नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने करवाई। उन्होंने कहा कि सुरिंदर ने उन्हें बताया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद भी उनके दिल से कांग्रेस नहीं गई। उन्होंने जल्दबाजी में किसी गुस्से में आप जॉइन को कर ली लेकिन जब अपने बुजुर्गों की तरफ देखा तो मन विचलित हो गया।
बाजवा ने कहा सुरिंदर ने अपने बुजुर्गों के बारे में सोचा तो उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने गलती कर ली है। उनके बुजुर्ग इतने लंबे अर्से से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं लेकिन उन्होंने गुस्से में गलत कदम उठा लिया है। इसके बाद सुरिंदर चौधरी ने उनके साथ संपर्क किया।