Punjab media news : जालंधर वेस्ट के तहत आती बस्ती दानिशमंदा में देर रात जमकर गुंडागर्दी हुई। दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों के सिर फटे हैं। दानिशमंदा गली में कबूतरबाजी की पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने पहले एक दुकान पर हमला बोला उसके बाद जमकर ईंटें बरसाईं। इसमें लोगों के गली में खड़े दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
दुकानदार बोला मारपीट-तोड़फोड़ की और 50 हजार ले गए
बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम के नाम से दुकान करने वाले युवक मयंक ने बताया कि उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले बासू भगत, विन्नी भगत और मणि नामक युवक उसकी दुकान में घुसे। मणि ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल कर ले गया। इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ मारपीट की। एक युवक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया।
मयंक ने कहा कि जिस युवक के सिर पर चोट आई है उसे सिविल अस्पताल में भेजा गया है। मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वालों ने जमकर ईंटें भी बरसाई। लोगों के घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहन तोड़ डाले। मोहल्ले में हमला करने वाले युवकों ने जमकर दहशत मचाई। मयंक ने बताया कि जिन्होंने हमला किया उनकी कबूतरबाजी को लेकर पुरानी रंजिश थी।
घर से बाहर बुलाकर सिर फोड़ा
इसी तरह से एक विक्रम नामक युवक का दानिशमंदा में घर से बाहर बुलाकर सिर फोड़ डाला। परिवार इंसाफ के लिए रात को थाना डिवीजन नंबर 5 में जा पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके शहर में दो घर हैं। एक पुराना घर बस्ती दानिशमंदा में है और नया घर उजाला नगर में हैं। उनका बेटा विक्रम पुराने घर की छत पर था।
इसी दौरान मोहल्ले के ही दीपू, मंगी ने फोन करके दानिशमंदा अड्डे पर बुलाया। विक्रम के भाई विशाल ने बताया कि दोनों के साथ कुछ युवक और भी थे। उन्होंने विक्रम पर दातरों से हमला कर दिया। उसका सिर फोड़ दिया। विशाल ने बताया कि जिन युवकों ने हमला किया है वह पहले भी विक्रम को धमकियां देते थे।