Punjab media news : जालंधर के फेमस गीता मंदिर के पुजारी से देर रात लुटेरे 15 हजार कैश और हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट कर ले गए। पंडित सोमनाथ ने बताया कि वह अपनी बहू की बर्थडे पार्टी से स्कूटी पर लौट रहे थे। चीमा चौक से उनके पीछे एक कार लग गई। मिट्ठापुर में उन्हें लोकेशन पूछने के बहाने कार में सवार महिला ने रोका। इसके बाद कार में ही बैठे दो युवकों ने डरा-धमका कर लूट की।
मौके पर पहुंचे पंडित सोमनाथ के बहू और बेटे ने कहा कि वारदात की सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ने कहा कि कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे। महिला ने जब पंडित सोमनाथ को लोकेशन के बहाने रोका तो कार चला रहे युवक ने पीछे बैठे युवक को कहा कि तलवार से पंडित के सिर पर चोट मार। साथ ही कहा कि जो भी जेब में है निकाल दे।
पंडित ने कहा पैसे न देता तो तलवार मार देते
पंडित सोमनाथ ने कहा कि लुटेरों के पास तेजधार हथियार थे। लुटेरे नशे में भी धुत थे। कार में सवार महिला जब लोकेशन पूछने के बहाने बाहर निकली तो पीछे से दोनों युवक भी आ गए। एक युवक ने कहा कि सिर पर तलवार मार। पंडित सोमनाथ ने कहा कि वह डर गए। उन्होंने जेब में पड़े करीब 15 हजार रुपए दे दिए।
परिवार की गाड़ी आने पर भागे आरोपी
इसके बाद बोले कि हाथ में जो अंगूठी पहनी है इसे भी निकालो। उन्होंने अंगूठी भी निकाल कर दे दी। वह कान में डाली सोने की बालियां भी छीनने वाले थे, लेकिन इतने में पीछे से आ रहे उनके परिवार की गाड़ी की लाइटें पड़ीं। लुटेरे तुरंत अपनी कार में बैठे और मौके से फरार हो गए। पंडित सोमनाथ ने कहा कि यदि पीछे आ रही परिवार की गाड़ी की लाइट न पड़ती तो वह उन्हें तलवार से नुकसान भी पहुंचा सकते थे।