Punjab media news : पंजाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत दौरे पर हैं। सोमवार को जालंधर पहुंचे शेखावत ने पंजाब, कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी को झटका दिया। तीनों पार्टियों के कई नेताओं ने शेखावत की हाजिरी में भारतीय जनता पार्टी को जॉइन कर लिया। इस दौरान प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा भी मौजूद थे।
राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि जालंधर लोकसभा सीट संतोख सिंह चौधरी के देहांत के बाद खाली हो चुकी है। केंद्र को 6 महीनों के अंदर-अंदर यहां चुनाव करवाने हैं। ऐसे में तीनों पार्टियों के नेताओं का साथ छोड़ना, कांग्रेस को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है। सोमवार कार्यक्रम के दौरान सेठ सतपाल मल, अनिल मीनीया, राजीव दुग्गल, शिव दयाल माली, कांग्रेस नेता मेजर सिंह और मनोज अग्रवाल सहित कई नेता BJP में शामिल हुए।
तीनों पार्टियों को हुआ नुकसान
इन नेताओं के बागी होने के बाद इसका असर तीनों पार्टियों पर पड़ रहा है। सेठ सतपाल मल अकाली दल की सीट पर करतारपुर से चुनाव लड़ चुके हैं। इसी तरह शिव दयाल माली आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए थे। मेजर सिंह कांग्रेस की सरकार के पार्षद रह चुके हैं, जबकि अनिल मीनीया ने BSP की टिकट पर जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ा था।