Punjab media news :जालंधर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा सकते हुए जहां गुरुनानकपुरा के पास 1.50 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। वहीं, मैनब्रो चौक के पास 500 ग्राम अफीम बरामद की है। चार नशा तस्कर 1.50 किलोग्राम हेरोइन स्विफ्ट कार नंबर PB 09AM 9550 में ले जा रहे थे। पुलिस ने कार में सवार चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
DCP हरविंदर सिंह विर्क, ADCP कवंलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान 53000 रुपए ड्रग मनी, 315 बोर का देसी कट्टा और1 जिंदा रौंद बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ACP परमजीत सिंह की अगुवाई में CIA स्टाफ ने रेलवे कॉलोनी गुरु नानकपुरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान हेरोइन तस्करों को पकड़ा है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी मोहल्ला संतपुरा, कपूरथला, जसबीर सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी पत्तीजहांगीर, फतुडिंगा, विकास पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला राईका, कपूरथला, हरिपाल पुत्र सोढीराम निवासी प्रेमपुर, रावलपिंडी कपूरथला के रूप में पर हुई है।
चिट्टी पिंड लांबड़ा से अफीम की सप्लाई देने आया काबू
पुलिस ने नशा तस्करी का दूसरा मामला जालंधर के मैनब्रो चौक के पास पकड़ा है। CIA स्टाफ की टीम ने मैनब्रो चौक पर बाइक नंबर PB 08AZ 5119 पर सवार होकर जा रहे एक युवक रोका। जब उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव चिट्टी, लांबड़ा के रूप में हुई है। आरोपी जालंधर में अफीम की सप्लाई देने आया था।