Punjab media news : नगर निगम में अब 85 वार्ड हो गए हैं। डिमिलेटेशन बोर्ड की आज चंडीगढ़ में हुई बैठक में सदस्यों ने 80 वार्डों पर मंजूरी दे दी है। जालंधर कैंट हलके में 4 नए वार्ड बढ़ें हैं, जबकि जालंधर सैंट्रल हलके में 1 नया वार्ड जुड़ा है। कुल पांच वार्ड बढ़ने से अब जालंधर में 85 वार्ड हो गए हैं। 2 या 3 दिनों में इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगी।डिलिमिटेशन बोर्ड की बैठक में मजूदा सरकार का कोई भी विधायक हाजिर नहीं था। जबकि कांग्रेस के विधायक परगट सिंह और जूनियर अवतार हेनरी बावा ने मीटिंग में हिस्सा लिया। आम आदमी पार्टी की तरफ से नेता मंगल सिंह मीटिंग में जरूर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बोर्ड की बैठक में 85 वार्डों में चुनाव करवाने का फैसला हुआ है।
डिलिमिटेशन बोर्ड की बैठक में भले ही आप के विधायक रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल ने आज शिरकत नहीं की, लेकिन इन दोनों विधायकों द्वारा बनाई गई वार्डबंदी ही फाइनल हुई है। इस मीटिंग से पहले विधायक रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल ने अपने अनुसार वार्डबंदी करवाई थी, जो आज की बैठक में फाइनल हुई है।आप को बात दे कि वार्डबंदी फाइनल होने के बाद कई नेताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई है। ये वे नेता हैं तो लोकसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस, भाजपा या अकाली दल छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था। इसमें कई मौजूदा पार्षद भी शामिल हैं। फिलहाल 2 – 3 दिनों में नोटिफिकेशन के बाद वार्डों की रिजर्वेशन भी फाइनल हो जाए गई.