Punjab media news : जालंधर के फिल्लौर के निकट हाईवे पर 23 लाख की लूट का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि लाडोवाल टोल प्लाज़े के मैनेजर से बंदूक की नोक पर लुटेरे 23 लाख रूपए लूट कर फरार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, टोल प्लाज़ा का मैनेजर अनूप दास आज फिल्लौर बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था कि इसी बीच लुटेरों ने उसको घेर लिया। फिल्लौर बस अड्डे के पास लुटेरों ने अपनी ब्रीजा कार मैनेजर अनूप दास की बलैरो गाड़ी में मारी । इससे पहले कि मैनेजर कुछ समझ पाता, लुटेरो ने गन प्वाइंट पर उसे ले लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही लूटेरों ने 23 लाख कैश लुटा और फरार हो गए। पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
जालंधर : दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर टोल प्लाजा के मैनेजर से 23 लाख की लूट, पढे पूरी ख़बर
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment