Punjab media news : पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जालंधर के DC जसप्रीत सिंह का भी तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर कपूरथला के DC विशेष सारंगल को तैनाती दी गई है। IAS अधिकारी जसप्रीत सिंह को जालंधर से तबदील कर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग में लगाया गया है। वहां पर वह जालंधर के पूर्व निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को रिलीव करेंगे।
पंजाब में सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 64 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार ने परफॉर्मेंस के आधार पर IAS अधिकारियों के स्थानों को बदला है।
जालंधर में पहले भी सेवाएं दे चुके हैं सारंगल
आईएएस अधिकारी विशेष सारंगल के लिए जालंधर जिला कोई नया स्टेशन नहीं है। वह इससे पहले भी जालंधर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पूर्व DC जसप्रीत सिंह की तरह ही विशेष सारंगल भी जालंधर में बतौर ADC अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सारंगल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और कपूरथला में तैनाती से पहले शहीद भगत सिंह नगर में DC रह चुके हैं।
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का संभाला था जिम्मा
बदलाव के बाद जब सत्ता में आम आदमी पार्टी आई थी तो मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का शहीद-ए-आजम भगत सिंह गांव खटकड़कलां में प्रबंधकों का सारा जिम्मा आईएएस विशेष सारंगल के कंधों पर था। उस वक्त शहीद भगत सिंह नगर के DC विशेष सारंगल ही थे। उन्होंने ही शपथ ग्रहण के लिए सारे प्रबंध देखे थे और किए थे।