Punjab media news : पंजाब की मान सरकार जालंधर लोकसभा उपचुनाव साधने के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुटी है। चुनाव का समय नजदीक आने पर CM पंजाब भगवंत मान जालंधर का कायाकल्प करने के दावे कर रहे हैं। पंजाब की अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने स्तर पर लोकसभा उपचुनाव जीत के लिए विभिन्न पहलुओं से समीकरण अपने हक में करने के प्रयास में है।
CM भगवंत मान ने मोहाली में दो दिवसीय पंजाब इन्वेस्ट सम्मेलन में जालंधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की है।
जांलधर से वॉल्वो बस की रवाना
CM भगवंत मान और CM दिल्ली अरविंद केजरीवाल ने जालंधर बस अड्डे से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सरकारी बसों की शुरुआत की। इस दौरान मान ने इससे पहले पंजाब में निजी बसें चलाने वालों को चेताते हुए कहा था कि वे यह न सोचें कि उन्होंने जो लूट की है उसका हिसाब नहीं होगा। उन्होंने निजी बस कंपनियों से लूट का हिसाब लेने की बात कही थी।
डेरा बल्लां में दिया 25 करोड़ का चेक
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत के लिए AAP ने सरकारी खजाने का पिटारा भी खोल दिया है। CM भगवंत मान और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बीते दिनों जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। साथ ही डेरे में बनने वाले श्री गुरु रविदास वाणी अध्ययन केंद्र का नींव पत्थर रखा। इसके साथ ही उन्होंने श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए 108 संत निरंजन दास को 25 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा। यह चेक देना भी चुनावी जीत की कड़ी का कदम माना जा रहा है। इस चेक को कांग्रेस की चन्नी सरकार ने देने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि जालंधर में रविदासिया समाज का बड़ा वोट बैंक है। डेरा बल्लां रविदासिया समाज का एक बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां संत निरंजन दास गद्दीनशीन हैं। उन्हें चेक देने के दौरान पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सांसद संत बलवीर सिंह सींचेवाल, विधायक करतारपुर बलकार सिंह और विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे थे।