Punjab media news : नकोदर विधानसभा हलका से आप विधायक इन्द्रजीत कौर मान को लेकर लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के बेटे अमनदीप सिंह को गैंगस्टरों से धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस विधायक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, 10 मई की सुबह विधायक को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था।
इसके पश्चात उसे दोबारा किसी और नंबर से मिस्ड कॉल आई थी। लेकिन जब पुलिस ने उक्त नबंर की जांच की तो वह नंबर नॉट अवेलबल आता रहा। अमनदीप सिंह द्वारा जालंधर देहात के एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मुखविन्द्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत मिलते ही कार्रवाई के आदेश दिए। नकोदर के सदर थाना में धारा 384, 506 आईपीसी के अधीन केस दर्ज करके जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।