Punjab media news : मेष राशिफल
आपका आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अनोखी अनुभूति कराने वाला साबित होगा. गूढ़ और रहस्यमय विद्याएं सीखने में आप विशेष रुचि लेंगे. आध्यात्मिक सिद्धियां मिलने के योग हैं. नए कार्य की शुरुआत के लिए समय शुभ नहीं है. प्रवास में आकस्मिक कठिनाई आएगी. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. हित शत्रु आपको हानि न पहुंचाएं, उसका ध्यान रखें.
वृष राशिफल
परिजनों के साथ सामाजिक कामों में या किसी पर्यटन-स्थल पर घूमने का आनंद प्राप्त कर सकेंगे. व्यापारियों की आय में वृद्धि होने की संभावना है. व्यापार बढ़ाने को लेकर भी आज बातचीत हो सकती है. सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगी. आकस्मिक धन लाभ की भी संभावना अधिक है.
मिथुन राशिफल
कार्य-सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है. परिजनों के साथ आप आनंद-उल्लासपूर्ण वातावरण में सुखपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. आर्थिक लाभ की भी आज संभावना अधिक है. आवश्यक विषयों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता का अनुभव होगा. फिर भी वाणी और क्रोध पर संयम रखें अन्यथा मन को चोट पहुंच सकती है. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. मान-सम्मान भी प्राप्त होगा. अधूरे काम पूरे होंगे.
कर्क राशिफल
आज का दिन शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता में गुजरेगा. मित्रों और संतान के विषय में चिंता बनी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च के योग हैं. विवादजनक प्रसंगों को आज टाल दें. संभव हो तो कहीं बाहर न जाएं. अजीर्ण, अरुचि जैसे रोग कष्ट देंगे. आज बौद्धिक चर्चा से दूर रहें.
सिंह राशिफल
आज परिवार में मनमुटाव का वातावरण रहेगा. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मन में नकारात्मक विचार आने से उदासी का अनुभव होगा. जमीन, मकान, वाहन आदि के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन अच्छा नहीं है. नौकरी करने वालों को नौकरी की चिंता रहेगी. पानी वाली जगहों से दूर रहें.
कन्या राशिफल
शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आप प्रेमपूर्ण संबंधों से अभिभूत रहेंगे. भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत होगा और उनसे लाभ भी मिलेगा. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी. भाग्यवृद्धि का योग होने पर भी किसी भी काम में गलत कदम से हानि हो सकती है. आध्यात्मिक मामलों में सिद्धि मिलेगी.
तुला राशिफल
आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. ऐसे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. नए काम का आरंभ न करें. वाणी पर संयम रखने से परिजनों के साथ वाद-विवाद नहीं होगा. किसी काम के प्रति जिद्दी ना बने रहें. आर्थिक लाभ की संभावना है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक राशिफल
परिजनों के साथ आज का दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी. प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात सफल और आनंददायक रहेगा. कोई शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों तथा स्नेहीजनों की तरफ से उपहार मिलने से आनंद अनुभव करेंगे. आनंददायक प्रवास होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. सामान्य रूप से पूरा दिन खुशहाली में व्यतीत होगा.
धनु राशिफल
आज का दिन कष्टदायक रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. स्वभाव में क्रोध और आवेश रहेगा. इससे किसी के साथ उग्र तकरार हो सकता है. स्वास्थ्य खराब होगा. वाणी और व्यवहार में संयम रखें. दुर्घटना से बचें. अत्यधिक खर्च होगा. अदालत संबंधी काम-काज में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं.
मकर राशिफल
आज के दिन घर में किसी शुभ प्रसंग के आयोजन की संभावना है. किसी वस्तु की खरीदारी के लिए आज शुभ दिन है. शेयर-सट्टा की प्रवृत्तियों में धन लाभ होगा. मित्रों, संबंधियों के साथ की मुलाकात आनंदित करेगी. सामाजिक क्षेत्र और नौकरी, व्यवसाय में लाभ मिलेगा.
कुंभ राशिफल
आज आप पर अधिकारी और बुजुर्ग की भी कृपादृष्टि रहेगी. आपके सभी काम सरलता से सम्पन्न होते हुए प्रतीत होंगे. नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. आप मानसिक रूप से राहत महसूस करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. गृहस्थ जीवन में आनंद की अनुभूति होगी.
मीन राशिफल
आज आप तन-मन से थकान तथा बेचैनी का अनुभव करेंगे. संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी. नौकरी में उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद-विवाद होने से उनकी नाराजगी झेलनी पड़ेगी. विरोधी सिर उठाएंगे, नकारात्मक विचारों से मन घिरा रहेगा. सरकार की तरफ से कोई परेशानी खड़ी होगी. पुत्र के साथ मतभेद हो सकता है.