Punjab media news : पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा बाड़ेवालिया की हत्या के आरोपी सूरज प्रकाश उर्फ बब्बू ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बब्बू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सुक्खा की हत्या रोहित मल्होत्रा उर्फ ईशू ने की। इसके लिए उसकी पत्नी मिठाई के डिब्बे में पिस्टल लेकर आई थी। उसने तो बचाव में फायरिंग की वर्ना रोहित उसे भी गोली मार देता।
उसने थाना हैबोवाल SHO बिट्टन पर वीडियो में आरोप लगाए हैं कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। इंस्पेक्टर उससे पुरानी रंजिश निकाल रहा है। रोहित की आंख में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक आरोपी पक्खोवाल रोड निवासी गोपाल महाजन उर्फ गोपी की भी गिरफ्तारी होनी बाकी है।
वीडियो में हत्या के आरोपी बब्बू ने क्या कहा… पढ़िए
बब्बू ने कहा- एसएचओ बिट्टन मेरे साथ धक्का कर रहा है। एक लड़की मरी थी डबले की बहन, उस मामले में भी वह कहता था कि डबले की वीडियो बना कर दो, जिसमें वह पैसे मांग रहा हो। मैंने उस समय यार मार नहीं की तो अब वह कैसे कर सकता हूं।
10 साल हो गए हैं मुझ पर कोई लड़ाई झगड़े का पर्चा दर्ज नहीं है। जो भी यह साजिश रची जा रही है वह बिट्टन कुमार द्वारा रची जा रही है। मैं मौके का गवाह है और गवाह बनूंगा भी।
रोहित की बीवी डिब्बा लेकर आई थी छत पर। उसी डिब्बे में असला रोहित तक पहुंचा है। मैं जल्द पुलिस के सामने पेश होने की कोशिश करुंगा। इस मामले की पड़ताल करवाई जाए और ये केस किसी अन्य अधिकारी को सौंपा जाए।
मैं नहीं चाहता के बिट्टन मेरे केस की इंक्वायरी करे। बिट्टन मेरा नुकसान करना चाहता है। पहले किसी मामले में 302 का पर्चा पड़ा था उस मामले में भी वह परिवार वालों को तंग परेशान करता रहा है। यह अधिकारी ब्याज पर भी पैसे देता है।
सुक्खा बाड़ेवालिया का कत्ल गोपी, ईशु,तिंदर ने किया। उनके साथ तीन अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। रोहित लगातार सुक्खा के नाम पर ड्रग पेडलिंग कर रहा था।
सुक्खा ने उसे कहा भी था कि तुम्हारी वजह से उस पर कई मामला दर्ज हो चुके है। इसी मुद्दे को हल करने के लिए रोहित के घर पर सुक्खा के साथ गए थे। अगर लड़ाई करने जाना होता तो वह दोनों अकेले न जाते।