गैंगस्टरों की कमर तोड़ने की कोशिश, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 1490 ठिकानों पर रेड

Pawan Kumar

Punjab media news : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) से जुड़े गैंगस्टरों के 1490 संदिग्ध ठिकानों पर रेड की है. रेड के दौरान कई लोगों को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा भी एकत्रित किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस रेड में 2 हजार पुलिसकर्मियों की 200 टीमों को लगाया गया था. राज्य भर के सभी जिलों में दोनों अपराधियों के साथ जुड़े लोगों के रिहायशी और अन्य ठिकानों पर एक ही समय छापेमारी की गई.

पुलिस के इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेशों में मौजूद आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के आपसी गठजोड़ को तोड़ना था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि पंजाब पुलिस के लगभग 2000 पुलिस कर्मचारियों की 200 टीमों ने बीते शुक्रवार को राज्य भर में देर शाम तक यह ऑपरेशन चलाया. उन्होंने कहा कि इस तलाशी और रेड की योजना हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से संबंधित माड्यूलों का पर्दाफाश किए जाने के दौरान की कई व्यक्तियों की पूछताछ के बाद बनाई गई थी. इसके अलावा इस कवायद का उद्देश्य समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करना और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना भी है.

हथियार के लाइसेंसों की भी जांचपुलिस की घेराबंदी और तलाशी मुहिम के बारे और ज्यादा जानकारी देते हुए एडीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि आगामी जांच के मद्देनजर कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से आपराधिक सामग्री जब्त की गई है. जिनकी आगे जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने इन अपराधियों से संबंधित घरों की तलाशी भी ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने हथियार के लाइसेंसों की भी जांच की और असलहे की सोर्सिंग के बारे लोगों से पूछताछ की गई. इसके अलावा आगे जांच के लिए विदेशों में रहते पारिवारिक सदस्यों की यात्रा के विवरण, विदेशों से बैंकों के लेन-देन और वेस्टर्न यूनियन और जायदाद के विवरण इकठ्ठा किए गए हैं.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जालंधर में पूरा किया एक साल, विकास की लिखी नई इबारत
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment