Punjab media news : पंजाब के गुरदासपुर जिले में कांग्रेस विधायक के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गांव पाहड़ा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के पिता गुरमीत सिंह पाहड़ा के अलावा राजू, कुलविंदर, लवा और बॉबी का नाम FIR में दर्ज है।
गौरतलब है कि शुभम (25) की बीते दिनों प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई थी। मृतक शुभम के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि शुभम के गांव की ही एक लड़की से अवैध संबंध थे। जिससे युवती के परिजन नाराज थे। सभी ने मिलकर उसे मार डाला और यह विधायक के पिता गुरमीत पाहड़ा की सहमति से हुआ।
मृतक की मां रीना ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग हत्या का मामला है। शुभम को बॉबी नाम के युवक समेत कुछ और लोग घर से ले गए थे और वह उस रात घर नहीं लौटा। जबकि वह उसे बार-बार फोन करती रही। बाद में उसका शव गांव के खेतों से बरामद किया गया। परिवार ने लड़की की शादी कहीं और कर दी। परिवार का मानना है कि यह कत्ल रंजिशन किया गया।
पाहड़ा परिवार ने आरोपों का किया खंडन
मामले में नाम आने के बाद पाहड़ा परिवार ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है। पाहड़ा परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। विधायक पाहड़ा अभी जालंधर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जल्द ही वह वापस आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी स्थिति साफ करेंगे।