Punjab media news : पाकिस्तान में बैठे तस्कर लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं। बुधवार ड्रोन गिराए जाने की घटना के बाद अब गुरदासुपर सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को वापस खदेड़ने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी आदिया में यह ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली। BSF जवानों ने रात के समय ड्रोन को भारतीय सीमा में आते हुए सुना। ड्रोन की मूवमेंट सुनने के बाद जवानों ने उसकी लोकेशन का पता लगाया और फायरिंग शुरू कर दी। दर्जन भर राउंड फायर किए गए। जिसके बाद ड्रोन वापस चला गया।
सरहद पर सर्च अभियान शुरू
घटना के बाद एरिया में सतर्कता को बढ़ा दिया गया। सुबह होते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। फिलहाल सरहद पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि सर्च पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बुधवार अमृतसर सेक्टर में गिराया ड्रोन
बुधवार अमृतसर सेक्टर में BSF के जवानों ने ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की। जवानों ने ड्रोन को वापस जाते हुए स्पॉट किया। लोकेशन देखते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों का कहना कि उन्होंने ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान सरहद में जाकर गिर गया।