Punjab media news : पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के बटाला रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य कई स्थानों पर वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। चस्पा किए पोस्टरों में पुलिस ने अमृतपाल सिंह को कई केसों में संलिप्त होना बताया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी अमृतपाल के बारे में कोई जानकारी हो, तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस ने पोस्टर में लिखा है कि सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
लंबे समय से पुलिस को अमृतपाल का इंतजार
बता दें कि बारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह कई केसों में नामजद है। जिसे लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा अमृतपाल को पकड़ने के लिए किए गए अलग-अलग प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। अब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के वांटेड वाले पोस्टर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर दीवारों पर चस्पा कर दिए हैं।
जल्द पुलिस हिरासत में होगा अमृतपाल : DSP
जिससे कि अमृतपाल जल्द पुलिस के हत्थे चढ़ सके। जब इस संबंध में डीएसपी ललित कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि यह पोस्टर पुलिस की ओर से लगाए गए हैं। जल्द ही अमृतपाल पुलिस की हिरासत में होगा। उन्होंने लोगों से अमृतपाल के बारे में जानकारी देने की अपील भी की।