Punjab media news : पंजाब के जालंधर शहर में पिछले दो-तीन दिनों के दौरान दूसरी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। रात को दिलबाग नगर में नरूला पैलेस के पास खेल का सामान बनाने वाली गुडविन फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में तैयार करके रखा खेल का सामान और रॉ मैटीरियल जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उसे शांत करने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां लग गईं।
फाइवर के मैटीरियल से भड़ी ज्यादा आग
गुडविन स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में लड़की, प्लास्टिक और फाइवर का मैटीरियल पड़ा हुआ था। इनसे आग ज्यादा भड़की। फैक्ट्री में पहले कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काबू में आने की बजाय और ज्यादा भड़क गई। जब बात हाथ से निकल गई तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
आग के कारणों का नहीं चल पाया पता
फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर किसी अन्य कारण से इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर लीडिंग फायर कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि नरूला पैलेस के पास गुडविन स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में आग लगी है।
वह दो गाड़ियां लेकर तुरंत पहुंच गए और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि बीस गाड़ियां और टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं चल सके।