Punjab media news : खालिस्तान समर्थक नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थक गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर पहुंचे. सिंह के खिलाफ पुलिस के मामला दर्ज किए जाने के बाद इस भीड़ ने थाने के बाद खूब हंगामा किया. इस घटना पर अमृतसर एसएसपी ग्रामीण सतिंदर सिंह ने कहा कि आज हुई हिंसा पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और इस बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी.
सिंह ने अमृतपाल सिंह के मामले में बताया कि हमारी सहमति बन गई है जो सबूत हमें दिए गए हैं कि लवप्रीत सिंह तूफान वहां मौजूद नहीं था इसको देखते हुए एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
एसआईटी का किया गया गठन
वहीं अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह ने कहा अभी जो FIR हुई है उसके चलते ये लोग यहां आए हैं और इन्होंने हमें गिरफ्तार व्यक्ति (लवप्रीत तूफान) के बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं. SIT का गठन किया गया है और वह इस मामले की जांच करेगी.
पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण के आरोप में सिंह और उसके समर्थकों पर मामला दर्ज किया था. सिंह की अगुवाई में तलवार और अन्य हथियार लिए सैकड़ों समर्थक अमृतसर के अजनाला में पुलिस थाने में इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेडिंग भी तोड़ दिए.
पुलिस परिसर में प्रदर्शनकारियों के धरना देने पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया. स्वयंभू उपदेशक सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के निवासी वरिंदर सिंह के कथित अपहरण और उससे मारपीट के लिए मामला दर्ज किया गया है.