खालिस्तानियों ने पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला को फिर दी धमकी, कही होश उड़ा देने वाली बात

Pawan Kumar

Punjab media news : शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला को फिर खालिस्तानियों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी गईं, परन्तु इस दौरान और भी चौकाने वाली बात सामने आई जब कालर द्वारा उनके अस्पताल में उपचार की गुप्त रखी गई बात कहते हुए कहा कि तुम्हें बीमारी से नहीं मरने देते तुझे तो हम ही मारेंगे।

सिंगला ने बताया कि पिछले दिनों सेहत खराब होने के कारण वह पहले पटियाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल रहे और उसके बाद उन्हें पी.जी.आई. रैफर किया गया, जिसकी जानकारी पूर्ण तौर पर गुप्त रखी गई। परन्तु हैरानीजनक बात यह है कि उनके निजी मोबाइल नंबर 919316303473 पर 18056661614 और 19294381677 नम्बरों से लगातार काल आनी शुरू हुई और हैरानी वाली बात यह है कि फोन करने वाले खालिस्तानी ने सबसे पहले हरीश सिंगला की अस्पताल से हुई छुट्टी का जिक्र किया और सेहत संबंधी जानने की कोशिश की।

सिंगला ने बताया कि धमकी देने वाले कालर ने काल करते ही हमारी ऐसी गुप्त जानकारी बताई, जैसे वह 24 घंटे मेरे साथ रहा हो। कालर ने काल करते ही जानकारी बताने के बाद हरीश सिंगला और परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए जल्द ही काम खत्म करने के बारे कहने लगा। सिंगला ने बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर किसी शिव सैनिक, पुलिस, सी.आई.डी., रिश्तेदार या पार्टी नेता को भी नहीं बताई थी। यह बात सिर्फ़ मेरी सुरक्षा में तैनात गनमैन और मेरे परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी मालूम नहीं था, इससे साफ पता चलता है कि यह लोग अस्पताल में भी मेरी रैकी कर रहे थे और मेरी सूचनाएं देश विरोधी तत्वों को पहुंचा रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें:  समलैंगिक विवाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

इस धमकी की जानकारी थाना कोतवाली, पुलिस के उच्चाधिकारियों, देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ईमेल के द्वारा दे दी गई है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों की धमकियों से डरते नहीं हैं मैंने तो अपनी जिंदगी हिन्दू समाज के नाम कर रखी है। वह पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से मांग करते हैं कि इस धमकी देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करके जांच की जाए।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment