Punjab media news : पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल ने फरीदकोट जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। एडिशनल सेशन जज राजीव कालरा की अदालत में आज इस याचिका पर सुनवाई होनी है।
गौरतलब है कि फरीदकोट की अदालत द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड में पेश चार्जशीट पर सुनवाई के बाद पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल समेत पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी के अलावा 5 पुलिस अधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए 23 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए तलब किया गया है।
गौरतलब है कि कोटकपूरा गोलीकांड मामले में SIT ने 24 फरवरी 2022 को फरीदकोट अदालत में 7 हजार पेज की चार्जशीट दायर की थी। ADGP एलके यादव और SSP बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना की अगुआई वाली टीम द्वारा 24 फरवरी को फरीदकोट अदालत में चार्जशीट दायर की गई थी।
इसमें प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी, तत्कालीन IG परमराज उमरानंगल, SSP मोगा चरणजीत शर्मा, SSP फरीदकोट सुखमंदर मान, DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहल और तत्कालीन SHO सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह के नाम शामिल हैं।